भिलाई

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में दिखा लकड़बग्घा, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bhilai News: वन विभाग और बीएसपी प्रबंधन ने अलर्ट किया गया है। मैत्रीबाग की टीम भी नजर रखे हुई है। वन विभाग ने भी पेट्रोलिंग के लिए टीम लगा दी हैं।

less than 1 minute read
May 30, 2025
भिलाई स्टील प्लांट में दिखा लकड़बग्घा (Photo Patrika)

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में लकड़बग्घा देखे जाने की खबर से टाउनशिप में हड़कंप मच गया है। प्लांट के आसपास के सेक्टर के लोगों में दहशत में हैं। बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो में जो दृश्य नजर आ रहा है वह बीएसपी के सीएमओ ऑफिस के आसपास का हो सकता है।

वन विभाग और बीएसपी प्रबंधन ने अलर्ट किया गया है। मैत्रीबाग की टीम भी नजर रखे हुई है। वन विभाग ने भी पेट्रोलिंग के लिए टीम लगा दी हैं।

वन विभाग को इस घटना की जानकारी मिल गई है और अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं। विभाग का कहना है कि लकड़बग्घा जंगल से भटककर भोजन की तलाश में आया हो सकता है। फिलहाल उसकी तलाश के लिए टीम को लगाया गया है।

सावधानी बरतने की सलाह

विशेषज्ञ बताते है कि लकड़बग्घा इंसानों के लिए इतना खतरनाक नहीं है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में या भोजन नहीं मिलने की स्थिति में वो उन पर भी हमला करता है। इसे देखते हुए लोगों को रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Published on:
30 May 2025 06:46 am
Also Read
View All

अगली खबर