भिलाई

Jan Samasya Nivaran Shivir: आज से 8 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन, सुनी जाएगी लोगों की समस्या

Bhilai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 8 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Jul 27, 2024

Jan Samasya Nivaran Shivir 2024: नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र में 27 जुलाई से 08 अगस्त तक "जनसमस्या निवारण पखवाड़ा" का आयोजन किया गया है। इसमें नगरवासी इस शिविर में तिथि व वार्डवार 11 बजे से 3 बजे तक चयनित स्थान पर जाकर अपनी समस्या के निवारण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस शिविर को सुचारू संचालन के लिए कार्यपालन अभियंता प्रकाशचंद थवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर 27 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक विभिन्न वार्डों में लगाया जाएगा। पहले दिन 27 जुलाई को राजीव भवन ग्राम परसदा में आयोजित होगा जिसमें वार्ड 16 व 12 के निवासियों द्वारा समस्या निवारण के लिए आवेदन किया जाएगा।

30 जुलाई राजीव भवन रामपुर (चोरहा) में वार्ड 17 व 24 के रहवासी शिविर में भाग ले सकते हैं। 31 जुलाई को शनि मंदिर मंच वार्ड 15 में वार्ड 9,10,14,व 15 के लोगों से आवेदन लिया जाएगा। 1 अगस्त को मिनीमाता स्टेडियम में वार्ड 4, 7, 8 के वार्डवासी आवेदन कर सकते हैं। 2 अगस्त को वार्ड 5 स्थित गायत्री मंदिर परिसर में वार्ड 1,2,3,5,6,13 के निवासियों से आवेदन लिया जाएगा। 05 अगस्त को सत्ती चौरा जंजगिरी में शिविर में वार्ड 19,23,24 के रहवासी आवेदन करेंगे। 07 अगस्त को मानस भवन कुगदा में वार्ड 20,21,22 व 8 अगस्त को खारून ग्रीन कॉलोनी में आयोजित शिविर में वार्ड 11,12,व 18 के निवासी आवेदन कर सकते हैं।

Updated on:
27 Jul 2024 12:59 pm
Published on:
27 Jul 2024 12:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर