भिलाई

सूने घरों में लाखों की चोरी, चाचा-भतीजे के मकानों के टूटे ताले, कुछ दिन पहले ही गए हुए थे दिल्ली

CG Theft Case: जब अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। तीन आलमारियों के लाकर को चोरों ने तोड़ दिया था।

less than 1 minute read
Apr 25, 2024

Bhilai Crime News: वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दो मकानों में चोरी हो गई। चोरों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। दोनों मकान चाचा और भतीजा का है।

दोनों चाचा भतीजा पारिवारिक काम से दिल्ली गए थे। वैशालीनगर थाना पुलिस ने बताया कि शांतिनगर सड़क-22 मकान-1104 निवासी संजय शर्मा (60 वर्ष) 19 अप्रैल को पारिवारिक काम से दिल्ली गए थे। 23 अप्रैल को लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। जब अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। तीन आलमारियों के लाकर को चोरों ने तोड़ दिया था। आलमारी में रखे दो लाख रुपए नकद और लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई थी।

नकदी समेत सोने चांदी के जेवर पार

संजय शर्मा के भतीजा पावस कुमार शर्मा (39 वर्ष) के घर में भी चोरी हुई। पावस भी अपने चाचा संजय शर्मा के साथ परिवार समेत दिल्ले गए थे। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नगद चोरी कर ली।

Also Read
View All

अगली खबर