CG Crime: गांजा तस्करी करते बुजुर्ग महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 350 ग्राम गांजा और 97 हजार 500 रुपए नकद जब्त किया गया।
CG Crime: कुम्हारी क्षेत्र में गांजा की तस्करी करते एक 69 वर्ष के बुर्जुग और 65 वर्ष की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 350 ग्राम गांजा और 97 हजार 500 रुपए नकद जब्त किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने सीएसपी हरिश पाटिल के नेतृत्व में टीम गठित की। कुम्हारी टीआई और एसीसीयू की टीम ने कुम्हारी के रूपनगर वार्ड - 15 स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास आरोपी शांति बाई पति स्व.रायलो बेसरा (65 वर्ष) को पकड़ा। तलाशी लेने पर 1 किलो 120 ग्राम गांजा, 3 हजार रुपए नगद बिक्री रकम जब्त की।
गांजा के साथ 69 वर्षीय गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि आरोपी महेश जगत पिता स्व.त्रिलोचन जगत (69 वर्ष) के कब्जे से 1 किलो 235 ग्राम अवैध गांजा, 94 हजार 500 रुपए नगद बिक्री की रकम जब्त किया।