भिलाई

BSP कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को मिलेगा पुरस्कार, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित…

BSP News: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नियमित कर्मचारियों के पात्र बच्चों को सम्मानित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Jul 23, 2025
BSP कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को मिलेगा पुरस्कार(photo-unsplash)

BSP News: छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएसपी के नियमित कर्मचारियों के पात्र बच्चों को पुरस्कृत करने की योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किया है।

इस योजना के तहत 8 श्रेणियों में 36 अवार्ड दिए जाएंगे। यह प्रबंधन-स्वीकृत योजना दसवीं व बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व टेन क्वेस्ट टेस्ट (टीक्यूटी) में समिलित हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू की गई है।

ये भी पढ़ें

EPS-95 हायर पेंशन के लिए 8 साल से संघर्ष, BSP कर्मी लगा रहे दफ्तरों के चक्कर, ट्रस्ट पहुंचा हाईकोर्ट…

BSP News: योजना नियमित कर्मियों के आश्रितों पर लागू

यह योजना बीएसपी में वर्तमान में कार्यरत कर्मियों के सीधे आश्रितों पर लागू होती है। 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए, सीबीएसई बोर्ड में न्यूनतम 90 फीसदी, छत्तीसगढ़ बोर्ड व अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों में न्यूनतम 80 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले बीएसपी कर्मियों के बच्चे आवेदन के लिए पात्र होंगे। विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्गों के स्ट्रीम-वार टॉपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दस का होगा समान

इसी प्रकार 10 वीं में 90 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले पात्र छात्र-छात्राओं व क्लास में प्रथम से दसवीं रैंक तक के छात्र-छात्राएं इस योजना के तहत समानित किए जाएंगे। साथ ही 8वीं में टेन क्वेस्ट टेस्ट (टीक्यूटी) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।

बीएसपी में माइंस क्षेत्रों में संचालित स्कूलों के बीएसपी कर्मियों के बच्चों के लिए भी पृथक श्रेणी में पुरस्कार निर्धारित किए हैं। 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य, कला वर्गों के टॉपर्स को समानित किया जाएगा। क्लास 10वीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। टीक्यूटी में भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

इस तरह करें आवेदन

इच्छुक अभ्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित मानव संसाधन अधिकारी से प्रमाणित करवा कर, मार्कशीट की सत्यापित प्रति सहित समयानुसार प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्राचार्य, एसएसएस-10 से संपर्क कर ले सकते हैं।

Updated on:
23 Jul 2025 11:16 am
Published on:
23 Jul 2025 11:10 am
Also Read
View All

अगली खबर