MLA devendra Yadav arrested: बलौदाबाजार हिंसा मामले में आज पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच झूमाझटकी हुई...
MLA Devendra Yadav arrested: बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस धक्का मुक्की के बीच विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बलौदाबाजार के लिए रवाना हो गई। इस दौरान पुलिस को अपने वाहन निकालने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा। धक्का-मुक्की में भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी बाल-बाल बचे।
Congress MLA Devendra Yadav: धक्का मुक्की के बीच पुलिस विधायक देवेंद्र यादव को लेकर सिविक सेंटर से उनके घर के निवास के समीप से बलौदाबाजार के लिए रवाना हो चुकी है। समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है नारेबाजी चल रही है।
लगभग 5:45 बजे पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को इनोवा कार में जैसे बैठाया, विधायक कार में बैठने की बजाय कार की छत पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। छाती पीटकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध जता रहे थे।
गिरफ्तारी के विरोध में विधायक निवास के सामने एकजुट हुए समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया। एक ओर जहां देवेंद्र यादव कार की छत में खड़े होकर नारेबाजी की तो दूसरी ओर भड़के समर्थकों ने सरकारी गाड़ी में तोड़तोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।