भिलाई स्टील प्लांट में देश-विदेश से विजिटर मेनगेेट से होकर प्रवेश करते हैं। बीएसपी जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर हर दिन भारी वाहनों को पार्क कर दिया जाता है। प्लांट की खूबसूरती पर बट्टा लगाने का काम यहां पार्क किए जाने वाले भारी वाहन कर रहे हैं। संयंत्र प्रबंधन जहां एक ओर सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कहता है। यहां से हर शिफ्ट में 10,000 कार्मिक आते हैं।
भिलाई स्टील प्लांट का यह वही मार्ग है, जिससे होकर हर शिफ्ट में सबसे अधिक अधिकारी और कर्मचारी व ठेका श्रमिक ड्यूटी जाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी इस रास्ते में भारी वाहनों को पार्क करने की इजाजत नहीं है। इसके बाद भी भारी वाहनों को आराम से ऐसे खड़ा किया जाता है, जैसे पार्किंग में वाहन खड़ा किया हो।
बीएसपी जाने वाले इस BSP Maingate मुख्य रास्ते में भारी वाहन heavy vehicle parking को लाकर खड़ा करना, बेहद खतरनाक है। एक शिफ्ट में यहां से हजारों कर्मचारी और अधिकारी प्रवेश करते हैं और ड्यूटी करके बाहर निकलते भी हैं। ऐसे में किसी दिन यहां बड़ी सड़क दुर्घटना Accident हो जाएगी।
बीएसपी और पुलिस प्रशासन मिलकर जहां आवासों, जमीनों, ठेलो, खोंमचों को खाली करवाने का बेहतर काम कर रहे हैं। वैसे ही टाउनशिप के मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। यह सवाल खड़ा हो रहा है। https://www.patrika.com/prime/exclusive/strike-nursing-students-put-on-duty-in-district-hospital-18860352