CG Placement Camp:प्लेसमेंट केप में महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई एवं रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिसूचित 103 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
CG Placement Camp: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट केप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केप में महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई एवं रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिसूचित 103 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, आईसीयू ईचार्ज, एक्स-रे टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, ओटी. टेक्निशिन, एबुलेंस ड्राईवर, सिक्युरिटी गार्ड व मेडिकल स्टोर के लिए 88 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर (महिला) के 15 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।