CG News: पेयजल की आपूर्ति अंतिम छोर तक पहुंचे इसके लिए सीएसपीडीसीएल दुर्ग से सुबह 7 से 8 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद करने पत्राचार किया गया।
CG News: रिसाली निगम ने पेयजल की आपूर्ति अंतिम छोर तक पहुंचे इसके लिए सीएसपीडीसीएल दुर्ग से सुबह 7 से 8 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद करने पत्राचार किया गया।
रिसाली क्षेत्रांतर्गत रुआबांधा के वार्ड 1 से 4, टंकी मरोदा के वार्ड 13 से 15, स्टेशन मरोदा के वार्ड 16 से 21, रिसाली क्षेत्र के वार्ड 22 से 31, नेवई क्षेत्र के वार्ड 32 से 34 डुण्डेरा क्षेत्र के वार्ड 35 से 37 एवं पुरैना क्षेत्र के वार्ड 38 से वार्ड 40 में समुचित पेयजल आपूर्ति के लिए उक्त समय विद्युत प्रवाह बंद रखा जाएगा। जिससे ग्रीष्म ऋतु में जल का वितरण घर-घर संतुलित रुप से किया जा सके।