CG Crime: पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316 को जोड़ते हुए 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
CG Crime: जामुल थाना क्षेत्र के राजीव नगर छावनी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक गर्भवती महिला से मारपीट के कारण उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316 को जोड़ते हुए 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
जामुल थाना के टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि राजीव नगर निवासी असरफी देवी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाले अमरजीत, समरजीत, आकाश और विकास रजक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर उन्होंने असरफी देवी और दो माह की गर्भवती सोनमती समेत अन्य पर हमला कर दिया। सोनमती के पेट में लात मारी दी, जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई।
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जोड़ी गई धारा
पुलिस ने बताया कि डॉक्टरी परीक्षण और विशेषज्ञों की राय ली गई। इसके बाद मामले में धारा 316 भादवि (गर्भस्थ शिशु की मृत्यु कराना) जोड़ी गई। छावनी राजीव नगर निवासी आरोपी अमरजीत रजक उर्फ बैठा (55 वर्ष), समरजीत रजक (35 वर्ष), आकाश कुमार रजक (27 वर्ष), विकास कुमार रजक (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।