भिलाई

CG Fraud: बैंक मैनेजर बनकर केवाइसी अपडेट करने का झांसा दिया, एजीएम से कर दी 90 हजार की ठगी

CG Fraud: एनएसपीसीएल में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने बताया कि 17 जून को अंजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर ने स्वयं को भारतीय स्टेट बैंक चेम्बुर का ब्रांच मैनेजर बताया।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
पूर्व भाजपा अध्यक्ष से 41 लाख की ठगी (Photo Patrika)

CG Fraud: एनएसपीसीएल के एजीएम मकरंद बक्षी साइबर ठगी के शिकार हो गए। बैंक मैनेजर बनकर ठग ने फोन किया। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 90 हजार रुपए उनके खाते से उड़ा दिया। अब पुलिस की साइबर टीम जांच में जुटी है।

मकरंद बक्षी एनएसपीसीएल, टाऊनशीप, रुआबांधा, भिलाई का निवासी है। एनएसपीसीएल में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने बताया कि 17 जून को अंजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर ने स्वयं को भारतीय स्टेट बैंक चेम्बुर का ब्रांच मैनेजर बताया। इसके बाद उसने मकरंद बक्शी को मोबाइल ऐप में जाकर बैंक की केवाईसी अपडेट करने कहा। उन्होंने केवाईसी अपडेट करने के लिए मोबाइल ऐप खोला, लेकिन वह लॉगिन नहीं हुआ।

इसके बाद कॉलर ने एजीएम से उनके दूसरे बैंक की जानकारी ली। मकरंद ने बिना सोचे समझे एक्सीस बैंक की जानकारी कॉलर को दे दी। इसके बाद कॉलर ने वाट्सऐप में एक कस्टमर सपोर्ट का ऐप भेजा, जिसको ओपन करने पर एक लिंक क्लिक हो गया, तुरंत उनके मोबाइल में ओटीपी आने लगा। उनके खाते से 19,999, 19,999, 19,999, 19,999 व 10,000 रुपए कुल 89,996 रुपए निकल गए थे। शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।

Updated on:
28 Jun 2025 10:41 am
Published on:
28 Jun 2025 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर