CG News: सीनियर सीटिजन के लिए अलग से काउंटर की मांग की। पार्सल ऑफिस के स्टाफ ने ऑनलाइन पैमेंट को लेकर दिक्कत बताई। वहीं ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को गश्त बढ़ाने कहा गया।
CG News: दुर्ग रेलवे स्टेशन में एवं ट्रेन में समस्याओं के निस्तारण के लिए जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी शाम 4 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यात्रियों, वेंडर्स, कुलियों, पार्सल लीज होल्डर्स समेत अन्य लोगों से बातचीत की। उनकी समस्या व शिकायतों को सुना। इस दौरान कुछ बुजूर्ग यात्रियों ने शिकायत की कि स्टेशन में कुछ रिजर्वेशन काउंटर को बंद कर दिया गया है।
जिससे काफी समस्या हो रहा है। वहीं सीनियर सीटिजन के लिए अलग से काउंटर की मांग की। पार्सल ऑफिस के स्टाफ ने ऑनलाइन पैमेंट को लेकर दिक्कत बताई। वहीं ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को गश्त बढ़ाने कहा गया। साथ ही टीटीई स्टाफ को चोरी के घटनाओं के प्रति सतर्क रहने कहा। कार्य में कोताही के लिए फटकार भी लगाई। अधिाकरी व अन्य स्टॉफ रहे। उन्होंने कहा की इस तरह जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
सेफ में शक्ति से हो पालन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक त्रिवेदी ने कहा कि स्टेशन में महिलाओं के बैठने के लिए बने अक्षिता सेफ में महिलाओं को सुरक्षा की अनुभूति रहे। इसमें पुरुषों का बैठना वर्जित है। इसका शक्ति से पालन हो इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल सहित संबंधितों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने ट्रेनों की समय पालनता के लिए रेल परिचालन के अधिकारियों से चर्चा की। थर्ड जेंडर की समस्या, मोबाइल चोरी की घटना, स्टेशन एवं ट्रेनों में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, खानपान सेवाओं की गुणवत्ता जैसे विषय पर बात की।
--