भिलाई

किश्त नहीं पटाने पर रिकवरी एजेंट ने की मारपीट, मामला दर्ज

बैंक के रिकवरी एजेंट ने किश्त नहीं जमा करने पर कस्टमर के साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया।

less than 1 minute read
Feb 26, 2025

तीन रिकवरी एजेंट ने किश्त नहीं जमा करने पर कस्टमर के साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने बैंक एजेंट के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सुपेला थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि फरीद नगर निजामी चौक निवासी फारुख सैयद (32 वर्ष) ने तीन महीने पहले बैंक से कंज्यूमर लोन लिया था। एक आलमारी और मोबाइल करीब 25 हजार में खरीदा। फरवरी महीने की किश्त नहीं जमा कर सका। 23 फरवरी को रिकवरी एजेंट आए और मारपीट की।

फोन कर उसे किश्त जमा करने के लिए बोला। उसने 24 फरवरी को ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, लेकिन शाम करीब 7 बजे रिकवरी एजेंट पहुंचे और उससे गाली गलौज कर मारपीट की। उसका सिर फोड़ दिए और मौके से भाग गए। फारुख के चाचा सैफ अली ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में तीनों रिकवरी एजेंट की तलाश की जा रही है।

Updated on:
04 Mar 2025 05:34 pm
Published on:
26 Feb 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर