CG Crime: मुक्ता टॉकिज में पुष्पा-2 फिल्म लगी हुई है। इसकी कमाई ही तिजोरी में रखी हुई थी। थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आए हैं। वहीं डॉग स्क्वॉड भी मौके पर जायजा लेने पहुंची थी।
CG Crime: पुरानी भिलाई के मुक्ता टॉकिज में सोमवार को अलसुबह करीब 4 बजे लुटेरे पहुंचे। यहां तैनात सुरक्षा कर्मी नोहर देवांगन को मारपीट कर एक कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में पहुंचे। यहां तिजोरी में रखे करीब 1.34 लाख रुपए और दो डीवीआर लूट कर ले गए।
इस संबंध में टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने शिकायत थाना में दर्ज करवाई है। मुक्ता टॉकिज में पुष्पा-2 फिल्म लगी हुई है। इसकी कमाई ही तिजोरी में रखी हुई थी।
थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आए हैं। वहीं डॉग स्क्वॉड भी मौके पर जायजा लेने पहुंची थी। पहले ही घटना स्थल से सामान में लोगों ने हाथ लगा दिया था।
इस वजह से डॉग स्क्वॉड को तलाश करन में दिक्कत पहुंची है। पुलिस की टीम इस मामले में दोनों ही लूट के आरोपी की तलाश में जुटी है।