
Bijapur News: बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। 8 दिसंबर को डीआरजी बीजापुर और थाना नैमेड़ की संयुक्त टीम ने मोसला-दुरधा क्षेत्र में एरिया डामिनेशन अभियान के दौरान नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी और महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
इस अभियान में टीम को 5 दिसंबर को कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल 1 लाख रुपए का ईनामी, मोसला जनताना सरकार अध्यक्ष सन्नू कोरसा उर्फ गुट्टा और दूसरा जनमिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर पण्डरु उरसा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
दोनों नक्सली मोसला गांव के निवासी हैं और थाना नैमेड़ क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ में 5 दिसंबर को हुए पूर्व सरपंच अवलम की हत्या में अन्य नक्सलियों का भी हाथ होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस पर घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए नक्सलियों को थाना नैमेड़ में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।
सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार नक्सलियों से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
Bijapur News: जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना फुलबगड़ी से जिला बल की एक पार्टी बड़सेट्टी और आस-पास के क्षेत्रों में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम बड़ेसट्टी बुरदापारा और करकापारा के बीच नाला के पास जंगल में पुलिस पार्टी ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
ये दोनों नक्सली पुलिस को देख कर छिपने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान माड़वी मंगा (40 वर्ष) और माड़वी भीमाराम (21 वर्ष) के रूप में हुई।
Published on:
10 Dec 2024 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
