17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijapur News: पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार, 72 घंटों में पुलिस ने दबोचा…

Bijapur News: अज्ञात नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या कर दी थी। इस हत्या में शामिल दो नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Bijapur News

Bijapur News: बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। 8 दिसंबर को डीआरजी बीजापुर और थाना नैमेड़ की संयुक्त टीम ने मोसला-दुरधा क्षेत्र में एरिया डामिनेशन अभियान के दौरान नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी और महत्वपूर्ण कार्रवाई की।

Bijapur News: अन्य नक्सलियों की तलाश जारी

इस अभियान में टीम को 5 दिसंबर को कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल 1 लाख रुपए का ईनामी, मोसला जनताना सरकार अध्यक्ष सन्नू कोरसा उर्फ गुट्टा और दूसरा जनमिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर पण्डरु उरसा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

दोनों नक्सली मोसला गांव के निवासी हैं और थाना नैमेड़ क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ में 5 दिसंबर को हुए पूर्व सरपंच अवलम की हत्या में अन्य नक्सलियों का भी हाथ होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस पर घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए नक्सलियों को थाना नैमेड़ में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: Naxali Surrender: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख की इनामी महिला समेत तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार नक्सलियों से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

छिप रहे नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा

Bijapur News: जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना फुलबगड़ी से जिला बल की एक पार्टी बड़सेट्टी और आस-पास के क्षेत्रों में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम बड़ेसट्टी बुरदापारा और करकापारा के बीच नाला के पास जंगल में पुलिस पार्टी ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।

ये दोनों नक्सली पुलिस को देख कर छिपने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान माड़वी मंगा (40 वर्ष) और माड़वी भीमाराम (21 वर्ष) के रूप में हुई।