CG Theft News: चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पुलिस के मुताबिक मकान मालिक परिवार समेत दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश गए थे।
CG Theft News: भट्ठी थाना अंतर्गत एक बीएसपी अधिकारी के सूने मकान में चोरी हो गई। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पुलिस के मुताबिक मकान मालिक परिवार समेत दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
भट्ठी थाना पुुुलिस ने बताया कि सड़क-3 सेक्टर-2 निवासी राजेन्द्र सिंह ठाकुर बीएसपी के आरटीएस विभाग में जेईए के पद पर कार्यरत है। 18 अक्टूबर को अपनी पत्नी हेमलता सिंह के साथ सास के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश अनुपपुर गए थे।
पड़ोसी को बोल गए थे कि रोज बाहर की लाइट जला देंगे। 21 अक्टूबर को सुबह 7.48 बजे पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी कि दरवाजा खुला है। घर में चोरी हो गई है।