CG Crime: एसीसी कालोनी में रहने वाले कई घर ऐसे हैं, जिनके घर में ताला लगा था। वे लौटेंगे, तब साफ होगा कि उनके घर से चोर ने कितना नकद, गहने व सामान चोरी किए हैं।
CG Crime: जामुल के एसीसी कालोनी में बीती रात 9 घरों में चोरी हुई है। इसमें से कुछ घरों के ताले तोड़कर चोरों ने नकद, गहने और सामान पार किए हैं। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त नियमित नहीं होती है, इस वजह से चोरों के हौसले बुलंदा हैं।
घर में लगा था ताला
एसीसी कालोनी में रहने वाले कई घर ऐसे हैं, जिनके घर में ताला लगा था। वे लौटेंगे, तब साफ होगा कि उनके घर से चोर ने कितना नकद, गहने व सामान चोरी किए हैं। अब तक जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी है, उसके मुताबिक करीब 12 लाख से अधिक की चोरी हुई है।
जामुल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि जामुल थाना क्षेत्र के अलग-अलग घरों में चोरी का मामला सामने आया है। अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।