
महिला चोर (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG Crime News: कांकेर जिले में चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक महिला चोर को गिरतार किया है। उससे करीब 11 लाख रुपए की चोरी का माल बरामद किया गया है। आरोपी साधना उर्फ सपना मंडल 45 साल की है। उसके पति का पहले ही देहांत हो चुका है। पखांजूर थाने में पीवी-41, पुरुषोत्तम नगर की रहने वाली बताई जा रही है।
महिला पर आरोप है कि उसने 3 दिन पहले 11 जुलाई को एक घर से 1.40 लाख रुपए नकद चुरा लिए थे। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरतार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पिछले एक साल से परलकोट इलाके के कई गांवों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है। वह भीख मांगने और बीमारी में मदद के बहाने गांवों में घूमती थी।
सूनसान मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। अब तक की जांच से करीब 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 4.47 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा चोरी के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई है। इसकी कीमत 50,000 हजार रुपए आंकी जा रही है। कुल बरामदगी की राशि 10.97 ला बताई गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला गांव-गांव घूमती थी। इस दौरान वो यह देखती कि गांवों के सूनसान इलाकों में कौन से घर बसे हैं। इसमें भी ऐसे घरों को चुनती, जहां से ठीक-ठाक रकम पार करने की पूरी उमीद नजर आती थी। फिर शातिर महिला घर के सदस्यों बेटे की बीमारी की झूठमूठ की कहानी सुनाकर उनसे इलाज के लिए पैसे मांगती।
परिवार के सदस्य जैसे ही इधर-उधर होती, मकान के अंदर हर संभव जगहों पर झांक-तांक करती। अगर सोने-चांदी के ढेरों जेवर भी मिल जाते, तो उसमें भी केवल एक-दो गहने ही पार करती। नकदी भी कुछ छोड़ जाती। इससे पीड़ित परिवार को वारदात का तुरंत पता नहीं चलता। वह इतनी शातिर थी चोरी के लिए उसे एक भी घर का ताला नहीं तोड़ना पड़ा।
आरोपी महिला पर परलकोट के अलावा पखांजूर थाने में 6, गोंडाहूर में 3 और बांदे थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला दर्ज है। इस तरह चोरी की कुल 11 वारदातें सामने आई हैं। पुलिस को संदेह है कि आगे जांच में और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है। इस दिशा में भी जांच जारी है कि सभी वारदातों में उसके साथ किसी और का भी हाथ था!
बहरहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है। कार्रवाई में कांकेर टीआई रामचंद्र साहू, एएसआई एवेरतुस केरकेट्टा, जगमोहन कश्यप, हैड कॉन्स्टेबल आरक्षक बाबूलाल गावड़े, कॉन्स्टेबल चंदन, कुलदीप, सौरभ सलाम, सीमा दुग्गा और मनीषा कुजाम के साथ पखांजूर थाने से प्रभारी लक्ष्मण केवंट, तरुण माइति, बिंदुलता देवांगन, टीआई मनीष नेताम, पुरुषोत्तम कुर्रे की भूमिका रही।
Updated on:
15 Jul 2025 11:18 am
Published on:
15 Jul 2025 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
