CG Crime: पुलिस ने छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। तलाशी लेकर 2 लाख 85 हजार रुपए कीमत का गांजा जब्त किया।
CG Crime: नेवई डेम के पास लबे समय से अवैध गांजा की बिक्री पर अब विराम लग गया। पुलिस ने छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। तलाशी लेकर 2 लाख 85 हजार रुपए कीमत का गांजा जब्त किया।
नेवई थाना प्रभारी राहुल बंसल (आईपीएस) ने बताया कि 16 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि नेवई डेम के पास से अवैध गांजा खपाया जा रहा है। तत्काल टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। नेवई डेम इमली झाड़ के पास पहुंचे।
आरोपी तिरंगा चौक बीआरपी कालोनी निवासी राज कुमार ठाकुर (53 वर्ष) और रिसाली मैत्री नगर मुकेश मोदी (45 वर्ष) को दबोच लिया। तलाशी लेने पर 15 किलो 526 ग्राम गांजा, कार और स्कूटर जब्त किया है। आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर यहां खपाते थे।