Shivraj Singh Chouhan in CG: कार्यक्रम और ग्राम खपरी में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम नगपुरा हेलीपेड स्थल पहुंचेंगे। पहले जैन मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे।
Shivraj Singh Chouhan in CG: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जनवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे नगपुरा में आयोजित मोर मकान मोर अधिकार कार्यक्रम और ग्राम खपरी में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम नगपुरा हेलीपेड स्थल पहुंचेंगे। पहले जैन मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे।
कृषि मंत्री दोपहर 12.30 बजे जैन मंदिर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.40 बजे आत्मानंद स्कूल नगपुरा पहुंचेंगे और दोपहर 1.55 बजे तक प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 2 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नगपुरा पहुंचेंगे।
वहां से दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान कर 2.55 बजे हेलीपेड नगपुरा पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3.5 बजे मिनी स्टेडियम कुम्हारी पहुंचेंगे। वे यहां पर आयोजित किसान मेला कार्यक्रम में अपरान्ह 4.15 बजे तक शामिल होंगे। कृषि मंत्री चौहान अपरान्ह 4.25 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।