PMAY Chhattisgarh: शिवराज सिंह ने मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीएम जन-मन योजना के तहत तेजी से सड़कों का जाल बिछाने का कार्य जारी है। मैं छत्तीसगढ़ के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए 3 लाख 3 हजार 384 घर की सौगात लेकर आया हूं...
Shivraj Singh Chouhan CG Visit: केंद्रीय कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ग्राम नगपुरा में ‘मोर मकान -मोर अधिकार’ सम्मेलन में शामिल हुए। यहां उन्होंने प्रदेश के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 लाख 47 हजार से ज्यादा पीएम आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसे आगे बढ़ाते हुए नए वित्तीय वर्ष में 3 लाख 3 हजार 384 नए आवास बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए पात्रता के नए मानदंड बनाए गए हैं। अब अधिकतम 15 हजार रुपए आमदनी वाले लोग भी पात्रता की श्रेणी में आ गए हैं। जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित और पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी इस योजना के पात्र होंगे और सरकारी सहायता का लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कार्य कर रही रही है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को पक्का आवास देने का वादा किया था। जिसे पूरा किया जा रहा है। इसके तहत तेजी से व ज्यादा से ज्यादा आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।
सभा को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा पीएम आवासों का काम तेजी से पूरा हो सके, इसके लिए मॉनिटरिंग भी की जा रही है। आवास निर्माण के काम के लिए निर्माण सामग्री की सप्लाई का काम स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया है। वहीं कम लागत में सामग्री उपलब्ध हो सके, इसके लिए छूट कूपन की व्यवस्था कराई गई है। इससे न सिर्फ कम लागत में घर मिल रहा है, बल्कि महिला सशक्तिकरण में भी मदद मिल रही है।
केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री ने अन्य नेताओं के साथ पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के पैर पखारकर उनका अभिनंदन भी किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों व संस्था संगठनों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक किरण देव सिंह, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, गजेन्द्र यादव, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, रिकेश सेन, ईश्वर साहू, दीपेश साहू और भावना बोहरा सहित संभागभर से आए नेता मौजूद थे।