Weather Update: मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
Weather Update: मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं अगस्त की शुरुआत में बारिश की गतिविधियां कम होंगी।
सोमवार को दुर्ग जिले में दोपहर और फिर शाम को बूंदाबांदी हुई, हालांकि कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं हुई। मंगलवार को बारिश संभावित है। तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा अभी दुर्ग जिले में 30.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा कहीं भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक नहीं पहुंचा है। हालांकि न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आई है। रात का पारा औसत से 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बाद 18.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में मानसून अभी एक्टिव है, जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश करा रहा है। इसके अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए सिस्टम की वजह से खिसकने की उम्मीद है, जिससे बारिश में कमी आ सकती है। इसके बाद मानसून द्रोणिका अपने मूल स्थान पर वापस लौटेगी, जिससे 10 अगस्त के करीब दुर्ग संभाग सहित प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना दोबारा से बनेगी।