CG Crime: विवाद होने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया। बीच बचाव करने आई सास और दादी पर भी चाकू से वार कर दिया।
CG Crime: थाना उतई पुलिस ने पारिवारिक विवाद में पत्नी सहित सास और दादी पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से खून से सने कपड़े, घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है। घायलों को उपचार के लिए श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि 26 सितंबर को श्वेता टंडन (23) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति सनी झा उर्फ शिव (25) कुछ महीने से हथखोजपारा उतई में रह रहा है। किसी बात पर विवाद होने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया। बीच बचाव करने आई सास और दादी पर भी चाकू से वार कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी का उपचार श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है।
इधर, पुलिस की टीम ने आरोपी की खोजबीन शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खोपली रोड से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े जब्त किए गए। आरोपी सनी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।