भिलाई

The Great Khali: भिलाई पहुंचे डब्ल्यू डब्ल्यूई के दिग्गज द ग्रेट खली, युवाओं से की यह अपील

The Great Khali: हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सेक्टर-9 मंदिर पहुंच कर खली ने हनुमानजी के अभिषेक कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। मंच से उन्होंने युवा शक्तियों से दोनों हाथ उठा कर संकल्प कराया।

2 min read
Apr 12, 2025

The Great Khali: डब्ल्यू डब्ल्यूई के भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा सुंदर और व्यवस्थित करवाया गया सेक्टर-9 का हनुमान मंदिर प्रांगण बेहद पसंद आया। अंडरटेकर को मात देकर डब्ल्यू डब्ल्यूई में देश का नाम रौशन करने वाले खली ने कहा कि विधायक रिकेश ने कुछ दिन पहले ही इस मंदिर का दर्शन मुझे विडियो कॉल पर जैसै ही कराया मैंने हनुमान जन्मोत्सव में भिलाई आने की ठान ली थी।

सचमुच पवनपुत्र हनुमान के इस मंदिर में इतनी दिव्य शक्ति है कि अपने दुबई में आज के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या को यहां पहुंचा और मंदिर दर्शन पश्चात मुझे आज युवा विधायक के साथ बजरंगबली का अभिषेक करने का अवसर मिला। मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

नशे से दूर रहें

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सेक्टर-9 मंदिर पहुंच कर खली ने हनुमानजी के अभिषेक कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। मंच से उन्होंने युवा शक्तियों से दोनों हाथ उठा कर संकल्प कराया कि सभी लोग नशा से दूर रहते हुए देश न अपने भविष्य के निर्माण में सकारात्मक कदम बढ़ाएं।

किसी भी हाल में अपना धर्म न बदलें

रेसलर दलीप सिंह राणा ने कहा कि मैं भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आकर धन्य हो गया हूं। पक्का सनातनी होने के नाते मैं भिलाई और छत्तीसगढ़ के लोगों से एक अपील और करूंगा कि कितनी भी परेशानी आ जाए, कोई भी प्रलोभन हो, कभी अपना धर्म न बदलना और न ही लालचवश किसी सनातनी का धर्म परिवर्तन होने देना। हनुमानजी का विधायक रिकेश सेन के साथ अभिषेक करने के बाद द ग्रेट खली महाआरती में भी शामिल हुए। विधायक रिकेश और भाजपा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने दलीप सिंह राणा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

आज आएंगे बिंदू दारासिंह

देश के विश्व प्रसिद्ध पहलवान स्व. दारा सिंह के सुपुत्र विंदू दारा सिंह 12 अप्रेल को शाम सेक्टर-9 हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभी से समय पर आकर बजरंगबली के भव्य अभिषेक में सहभागी बनने का आग्रह किया।

-

Updated on:
12 Apr 2025 12:24 pm
Published on:
12 Apr 2025 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर