भिलाई

CG News: युवाओ की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में पड़ रहा खलल, वाई-फाई का खर्च नहीं उठा पा रहा निगम

CG News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आने वाले करीब 150 बच्चों की तालीम में खलल पड़ रहा है। वे अपनी तकलीफ हर किसी से शेयर कर रहे हैं।

2 min read
May 31, 2025
डिजिटल लाइब्रेरी के वाई-फाई 6 माह से बंद (Photo Patrika)

CG News: खुर्सीपार की डिजिटल लाइब्रेरी का इंटरनेट बंद है। इसकी वजह से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आने वाले करीब 150 बच्चों की तालीम में खलल पड़ रहा है। वे अपनी तकलीफ हर किसी से शेयर कर रहे हैं। इस मामले में की गई शिकायत पर, जोन 4 शिवाजी नगर के जोन आयुक्त ने साफ किया है कि इंटरनेट का बिल भुगतान करने के लिए कोई अलग से बजट का प्रावधान नहीं होने के कारण इंटरनेट सुविधा वर्तमान में स्थगित रखी गई है।

जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे के मुताबिक उक्त लाइब्रेरी के संचालन व रख-रखाव के लिए पूर्व में रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई थी, लेकिन उसके आमंत्रण के परिप्रेक्ष्य में कोई भी पत्र, निविदा प्राप्त नहीं होने के कारण आमंत्रित रुचि की अभिव्यक्ति निरस्त कर आमंत्रित किए जाने प्रस्तावित किया गया है।

दो गुना बच्चे आ रहे

खुर्सीपार की ई-लाइब्रेरी में क्षमता 70 बच्चों के पढऩे की है। इसकी जगह यहां 150 बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे हैं। बिजली बार-बार कटने से भी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके लिए अलग से कोई सुविधा नहीं है। स्लम एरिया में ई-लाइब्रेरी खुलने से पढऩे का माहौल बन गया है। खुर्सीपार में डिजिटल लाइब्रेरी 30 लाख में बनकर तैयार हुई है। पहले दिन से ही इस ई-लाइब्रेरी में बड़ी संया में बच्चे पढऩे के लिए आने लगे। फ्री वाई फाई की सुविधा मिलने से बच्चे, यहां पढऩे के लिए जुटने लगे।

निगम अधिकारियों ने भी किया निरीक्षण

आप पार्टी के नेता जसप्रीत सिंह की शिकायत पर डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण नगर निगम, जोन 4 की टीम ने किया। मौके पर मौजूद 17 नग कप्यूटर चालू स्थिति में मिले। प्लेसमेंट के माध्यम से कार्यरत कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि सफाई, सुरक्षा का ध्यान रखे। पंजीयन संधारित कर पुस्तकों का उपयोग करने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी उनके आने जाने का समय संबंधी जानकारी संकलित करें।

6 माह चला इंटरनेट

बालाजी नगर, खुर्सीपार में ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण 4 अक्टूबर 2023 को किया गया। शुरू के सिर्फ 6 माह इंटरनेट चला। इसके बाद से यह सेवा ठप है। नगर निगम, भिलाई एक वाय फाई की सुविधा यहां शुरू नहीं कर पा रहा है। यहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने पर्याप्त किताबें भी नहीं है। स्लम एरिया से आकर शिक्षित युवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं। करीब 150 से अधिक बच्चे हर दिन यहां पहुंच रहे हैं। ई-लाइब्रेरी में पढ़कर करीब 12 बच्चों का रेलवे की परीक्षा में चयन हुआ है।

Published on:
31 May 2025 01:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर