चित्तौड़गढ जिले के कृष्ण धाम श्रीसांवलियाजी मंदिर में भगवान के भंडार से निकली दानराशि की गणना का सिलसिला जारी है। बुधवार को चौथे चरण की गणना संपन्न हुई, जिसमें श्रद्धालुओं की अटूट आस्था नगदी के रूप में बरसती नजर आई। चार चरणों की गिनती के बाद अब तक कुल 26 करोड़ 81 लाख 65 हजार […]
चित्तौड़गढ जिले के कृष्ण धाम श्रीसांवलियाजी मंदिर में भगवान के भंडार से निकली दानराशि की गणना का सिलसिला जारी है। बुधवार को चौथे चरण की गणना संपन्न हुई, जिसमें श्रद्धालुओं की अटूट आस्था नगदी के रूप में बरसती नजर आई। चार चरणों की गिनती के बाद अब तक कुल 26 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है।
बुधवार को कड़ी सुरक्षा और मंदिर मंडल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में चौथे चरण की गिनती शुरू हुई। इस दौरान 4 करोड़ 59 लाख 15 हजार रुपए की नकदी गिनी गई। गणना के दौरान मंदिर मंडल के पदाधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नोटों की गिनती के लिए मशीनों का भी उपयोग किया गया। मंदिर मंडल के अनुसार, भंडार से निकली शेष दानराशि की गणना गुरुवार को पांचवें चरण में की जाएगी। अभी भी दानपात्र से निकली काफी राशि शेष है, जिसे गुरुवार को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
नकदी के अलावा ठाकुरजी के भंडार से बड़ी मात्रा में सोना और चांदी के आभूषण भी निकले हैं। इसके साथ ही मंदिर कार्यालय और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए स्वर्ण-रजत आभूषणों का तौल किया जाना अभी बाकी है। आभूषणों के आकलन के बाद ही दान की कुल वास्तविक तस्वीर साफ हो सकेगी।