भीलवाड़ा

भीलवाड़ा जिले में लगाए जाएंगे 31 लाख पौधे

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत लगाए जाएंगे पौधे

2 min read
May 01, 2025
31 lakh saplings will be planted in Bhilwara district

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एकपेड़ मां के नाम' अभियान से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में 'हरियालोंराजस्थान' अभियान शुरू किया है। इसके तहत सभी विभागों को वर्षा ऋतु से पूर्व तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। अभियान के तहत इस वित्तीय वर्ष में भीलवाड़ा जिले में 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

जियो-टैगिंग से होगी पौधों की निगरानी

'हरियालोराजस्थान' मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लगाए गए प्रत्येक पौधे की जियो-टैगिंग की जाएगी। इससे पौधों की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। विभागों के नोडल अधिकारियों को एप्लिकेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जनभागीदारी से बनेगा जनांदोलन

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भीलवाड़ा कार्यालय में गुरुवार को इस अभियान को लेकर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। संधू ने कहा कि अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। क्षेत्रीय जलवायु के अनुसार पौधों का चयन किया जाएगा और नर्सरियों को अग्रिम रूप से तैयार किया जाएगा। नदियों के किनारे, औद्योगिक क्षेत्र, विद्यालय, अस्पताल और नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण को प्राथमिकता दी जाएगी।

इनको दिया लक्ष्य

कलक्टर के निर्देश पर विभिन्न विभागों के माध्यम से पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद को 7.5 लाख पौधे, वन विभाग 3 लाख, प्रदूषण नियंत्रण मंडल 2.5 लाख, शिक्षा विभाग 15 लाख तथा खनिज विभाग को 1.50 लाख का लक्ष्य दिया है। कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि 15 मई तक जल संरक्षण संरचनाओं की पहचान करें और उसके बाद 30 मई तक उनका जियो -टैगिंग करें।

आरपीसीबी के कार्यों की समीक्षा

कलक्टर ने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड की विभागीय समीक्षा की। इसमें क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने एनजीटी के मामले, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मुद्दा, गांधी सागर तालाब की जानकारी दी। धनेटवाल ने बोर्ड की ओर से किए जा रहे विभिन्न नवाचारों और उनकी प्रगति के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद के सीईओ चंद्रभानसिंह भाटी, खनिज अभियंता महेश शर्मा, रीको के अतिरिक्त उप महाप्रबंधक पीआर मीणा, वन विभाग की एसीएफ मुन्नी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Published on:
01 May 2025 09:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर