1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा
प्रदेश के विद्यालयों में ड्रॉप आउट कम करने और नामांकन बढ़ाने के लिए 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। इसके तहत शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलेंगे और बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को वापस स्कूल लाने का प्रयास करेंगे।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट को कम करने व नामांकन को बढाने के प्रयास हैं। प्रदेश में अभी प्रवेशोत्सव अभियान चल रहा है। दूसरे चरण के तहत नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों एवं प्रवासी श्रमिकों के बच्चों एवं बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों तथा गाडिया लुहार, घुमन्तू परिवारों के बच्चों को राजकीय विद्यालयों से जोड़ने के लिए शिक्षकों, कार्मिकों की ओर से 1 से 24 जुलाई तक हाउस होल्ड सर्वे करवाया जाएगा। इसके पश्चात हाउस होल्ड सर्वे के दौरान चिन्हित बच्चों को राजकीय विद्यालय से जोङकर शाला दर्पण के सीआरसी मॉड्यूल पर 25 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रविष्टि की जाएगी।