फाटक 11 फीट ऊंचा होने के बावजूद पैंथर उसे फांदकर मकान के अंदर परिसर में आ गया था
भीलवाड़ा जिले के दौलतगढ़ के पास स्थित झालरा डोडिया गांव में गुरुवार रात 9:30 बजे 11 फीट के फाटक को फांदकर पैंथर मकान में घुस गया। घर में मौजूद लोग आहट सुनकर चिल्लाए तो पैंथर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस जंगल की ओर भाग गया। प्रहलादसिंह चूंडावत ने बताया कि रात के समय घर में पैंथर के आने से घर में दहशत का माहौल है। जिस समय पैंथर घर में घुसा, उस समय घर पर छोटा भाई मौजूद था। चूंडावत ने बताया कि मकान के चारों तरफ 11 फिट ऊची दीवार है। फाटक 11 फीट ऊंचा होने के बावजूद पैंथर उसे फांदकर मकान के अंदर परिसर में आ गया था। वह वापस फाटक से ही बाहर भाग निकला। चूंडावत ने बताया कि इस गांव में आए दिन पैंथर नजर आते रहते हैं। इसकी शिकायत कई बार वन विभाग अधिकारियों से करने के बाद भी पैंथर को पकड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि कुछ जगह पर पिंजरा लगा दें तो भी पैंथर उसमें कैद हो सकता है। इस क्षेत्र में जंगल व ग्रेनाइट की खदाने व डंपिंग यार्ड होने से पैंथर उसमें छिपे रहते हैं।