बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बदल गई
सरकारी कॉलेजों में बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बदल गई है। अब संबंधित विश्वविद्यालय की ओर से ही पूर्व के भांति अपने स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इस साल केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया (सीईजी) शुरू नहीं होगी। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित आदेश जारी किया है। पूर्व में सीईजी के माध्यम से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही थी।
तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. हरि शंकर मेवाड़ा के आदेश के अनुसार पूर्व में यह तय किया गया था कि सत्र 2025-26 में बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों की केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के लिए सेंटर फॉर ई गवर्नेस यानी (सीईजी) जयपुर को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया था। इस आदेश में संशोधन करते हुए इस वर्ष 2025-26 के लिए दोनों पाठ्यक्रम प्रवेश प्रक्रियाएं संबंधित विश्वविद्यालय ही पूर्व के वर्षों की भांति अपने स्तर पर ही संपादित करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।