शिक्षा विभाग ने वापस लिया प्रवेश का स्थगन आदेश
शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 3737 महात्मा गांधी स्कूलों के प्रवेश पर लगाई रोक फिर हटा दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने अन्य महात्मा गांधी स्कूलों के साथ इनमें भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ इन स्कूलों के नाम प्रवेश पोर्टल पर फिर से दिखना शुरू हो गए हैं।
गौरतलब है कि निदेशक ने छह मई को एक पत्र जारी कर 3737 महात्मा गांधी स्कूलों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। आदेश के बाद जिले की स्कूलों को पोर्टल से हटा दिया गया था। लेकिन अब शिक्षा विभाग के निदेशक स्तर पर हुई बैठक के बाद शिक्षा विभाग ने प्रवेश स्थगन का आदेश वापस ले लिया और शनिवार से पोर्टल पर उन स्कूलों को फिर दर्शाकर उनमें भी फिर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी।
स्थगन आदेश वापसी के बाद जिले में अब फिर 99 महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 30 स्कूल सुवाणा ब्लॉक में है। इसके अलावा सहाड़ा में 11, जहाजपुर में 13, आसींद 6, बदनोर, कोटड़ी व बनेड़ा 3-3, बिजौलिया 2, हुरड़ा व रायपुर 6- 6, मांडल, करेड़ा, शाहपुरा व मांडलगढ़ 4- 4 विद्यालय शामिल है।