राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने अशोक गहलोत के सीएम बदलने की साजिश वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी।
Rajasthan Politics: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल शुक्रवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत के एक बयान को लेकर कहा कि हम रोज मुख्यमंत्री नहीं बदलते। चुनाव के आधार पर ही बदलाव होता है। आज हमारे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हैं, कल भी वही रहेंगे। हम रोज-रोज मुख्यमंत्री नहीं बदलते।
उन्होंने कहा कि हम किसी विरोधी गुट को कहने का मौका नहीं देते। विद्यार्थी को कैसे पता कि उसने अच्छी पढ़ाई की, चिकित्सक को कैसे पता करते हैं कि वह अच्छा चिकित्सक है, जज का कैसे पता करते हैं कि अच्छा निर्णय दिया। वैसे ही राजनीति में भी मूल्यांकन होता है। उसमें चाहे कोई भी व्यक्ति हो।
राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि संगठन में नेताओं का भी मूल्यांकन होता है कि उन्होंने कैसा काम किया। हम कोई मूल्यांकन से ऊपर थोड़ी हैं। इससे पहले अग्रवाल ने जिला संगठनात्मक और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए उनको एकजुटता का पाठ पढ़ाया।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा था कि सीएम के खिलाफ इनकी पार्टी के लोग लग चुके हैं। दिल्ली में भी और राजस्थान के अंदर भी। इन्हें हटाने का भयंकर षड्यंत्र चल रहा है। ये समझ नहीं रहे हैं और हम बार-बार समझा रहे हैं। नौजवान को मौका मिला है। पहली बार एमएलए बनकर मुख्यमंत्री बन जाए, कितनी बड़ी बात है। इसे मेंटेन रखें, बार-बार बदलने से क्या फायदा।