श्याम मंदिर का 28वां वार्षिकोत्सव
भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर सी सेक्टर स्थित श्याम मंदिर के 28वें वार्षिकोत्सव के तहत श्याम मंदिर सेवा मण्डल समिति के तत्वावधान में शुक्रवार रात भजन संध्या हुई।
देर रात तक चली भजन संध्या में मशहूर भजन गायक जयपुर के आयुष सोमानी एवं पानीपत के आशु वर्मा ने श्याम बाबा की भक्ति के विभिन्न रंगों से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक भक्तिरस से सराबोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति देकर बाबा के श्रीचरणों में भक्ति व श्रद्धा के पुष्प समर्पित किए। हर भजन के साथ श्याम बाबा के जयकारे भी गूंजायमान होते रहे। भजनों पर श्याम भक्त जमकर थिरकते रहे। गणपति वंदना गायिका मिताली मानसिंहका ने प्रस्तुत की। श्याम प्रभु की आराधना में भक्ति रस की ऐसी धारा बही की भक्त साथ में झूमते रहे। मंच पर गायक श्याम बाबा की भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे तो मंच के समक्ष सैकड़ो श्याम भक्त भजनों की सरिता में डूबकियां लगा स्वयं को धन्य मान रहे थे।
निशान यात्रा में 201 भक्तों ने लिया भाग
श्याम मंदिर सेवा मण्डल समिति के तत्वावधान में शुक्रवार सुबह निशान यात्रा के साथ 28वें वार्षिकोत्सव का आगाज हुआ। काशीपुरी स्थित श्याम मंदिर से शास्त्रीनगर सी सेक्टर स्थित श्री श्याम मंदिर तक निशान पदयात्रा निकाली गई। निशान पदयात्रा में 201 से अधिक निशानों के साथ श्याम भक्त शामिल हुए। राष्ट्रभक्ति का जज्बा भी दिखा और कई श्याम भक्त हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे। मंदिर में श्याम बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करने के साथ फूलों से विशेष भव्य सजावट की गई। मंदिर में स्थापित श्याम बाबा की प्रतिमा का बनारस व जयपुर से आए कलाकारों द्वारा देशी व विदेशी फूलों से श्रृंगार किया। गुरुवार रात भंडारे का भी आयोजन हुआ।