बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भीलवाड़ा में 6 से 10 नवम्बर तक हनुमंत कथा करेंगे। इस संबंध में कथा आयोजन समिति संयोजक आशीष पोरवाल ने जानकारी दी।
भीलवाड़ा। श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड पर बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 6 से 10 नवम्बर तक होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। महंत बनवारी शरण काठिया बाबा के सानिध्य में पांच दिवसीय कथा के तहत 8 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। 5 नवम्बर को शाम 4 बजे दादीधाम मंदिर से कथास्थल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। कथा आयोजन समिति संयोजक आशीष पोरवाल ने बताया कि विभिन्न खण्डों के लिए प्रवेश व निकासी की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है।
संत बनवारी शरण काठिया बाबा ने बताया कि इससे पहले हनुमान टेकरी मंदिर परिसर में जया किशोरी द्वारा नानी बाई के मायरे का पाठ किया गया था। देवकीनंदन ठाकुर ने भागवत कथा भी की है। अब बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा सुनाएंगे। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।