भीलवाड़ा

प्रदेश की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी बाल वाटिका

- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले, सफाई और हरियाली अभियान पर जोर

less than 1 minute read
Aug 31, 2025
Bal Vatika will be started in a phased manner in the senior secondary schools of the state

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान को शिक्षा में पूरे भारत में नंबर वन बनाने का जिम्मा हमारे शिक्षकों और प्राचार्यों पर है। यदि आप संकल्प के साथ काम करेंगे तो यह लक्ष्य असंभव नहीं है। दिलावर शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चरणबद्ध तरीके से बाल वाटिका शुरू होगी। इससे विद्यालयों में नामांकन बढ़ेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूल भवनों की नियमित सफाई होगी। शाहपुरा ब्लॉक के प्राचार्य सूरविर सिंह चौहान को राज्य स्तर पर सम्मान मिलेगा। उन्होंने 8 हजार से अधिक पौधे लगाकर जीवित रखे। दिलावर ने कहा कि प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा, लेकिन अब तक 6 करोड़ पौधे ही लगे।

शिक्षकों पर व्यंग्य

शिक्षा मंत्री ने हल्के व्यंग्य के साथ कहा कि हम घड़ी देखकर स्कूल जाते और आधा घंटा पहले सामान समेट कर निकलते हैं। कक्षा में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी है, लेकिन आदेशों की पालना नहीं हो रही। दिलावर ने कहा कोलगेट कौन-कौन उपयोग करता है गंगाजी की सौगंध है हाथ खड़ा करें। लेकिन किसी ने नहीं किया। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने पर क्या हानि हो सकती है। प्रधानाचार्य की सूची जल्द आएगी। इस दौरान प्राचार्याें ने विद्यालय व्यवस्था पर बात रखी। समारोह को सांसद दामोदर अग्रवाल, ओएसडी सतीश गुप्ता व संघ के सह प्रचारक शंकर लाल माली ने सम्बोधित किया। इस दौरान विधायक अशोक कोठारी, लालाराम बैरवा, गोपाल खंडेलवाल, उदयलाल भड़ाना, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गग्गड़, रामेश्वरलाल बाल्दी, एडीईओ कैलाश सुथार, जगजितेन्द्र सिंह व सीबीईओ रामेश्वर जीनगर, अशोक पारीक आदि मौजूद थे।

Published on:
31 Aug 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर