भीलवाड़ा

बैंकों के बाहर नहीं अपनी पार्किंग, आसपास खड़े रहते सैकड़ों वाहन

भीलवाड़ा शहर में बदहाल यातायात व्यवस्था के लिए भी कहीं न कहीं बैंक भी जिम्मेदार हैं। शहर में कई बैंकों के पास अपनी पार्किंग नहीं है।

2 min read
Jul 16, 2024
ताक पर नियम: बगैर पार्किंग एरिया में खोल दिए बैंक

भीलवाड़ा शहर में बदहाल यातायात व्यवस्था के लिए भी कहीं न कहीं बैंक भी जिम्मेदार हैं। शहर में कई बैंकों के पास अपनी पार्किंग नहीं है। लिहाजा बैंक आने वाले लोग अपने वाहन सड़क पर पार्क करते हैं, जो जाम की वजह बनते हैं। ऐसी सड़क ना केवल अन्य वाहन चालक बल्कि राहगीरों को भी परेशान करती है।

शहर में छोटी-बड़ी तीन दर्जन बैंक शाखाएं हैं। कुछ को छोड़ अधिकतर बैंकों में पार्किंग सुविधा नहीं है। खातेदार वाहन सड़क पर पाॅर्किंग करते हैं। जो यातायात समस्या का कारण बनता है। सड़क पर जाम के हालात बनते हैं। राजस्थान पत्रिका ने शहर के मुख्य बैंक शाखाओं की पड़ताल की, जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी। सैकड़ों वाहन सड़क पर खड़े नजर आए। नागौरी गार्डन स्थित दो बैंक शाखा का वाहन सड़क पर पार्क किए जा रहे थे। इस कारण आवागमन में लोगों को परेशानी आ रही थी। मुख्य डाकघर के सामने के बैंक, सेवा सदन रोड, विशाल मेगा मार्ट के पास समेत अधिकांश निजी बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं मिली। ज्यादातर बैंकों के बाहर सड़क पर वाहन पार्क किए जा रहे थे।

यह है पार्किंग के नियम

बैंक से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बैंक खोलने के दौरान निविदा जारी की जाती है। इसमें पार्किंग एरिया भी मांगा जाता है। विकल्प न होने के कारण बिना पार्किंग वाले स्थल का चुनाव कर बैंक चालू कर देते हैं। यही स्थिति शहर के अधिकांश बैंकों के संचालन में दिखी। हाल ये है कि बैंक के जनरेटर भी बाहर अनाधिकृत रूप से रखे रहते हैं। एक बैंक के पास पार्किंग की सुविधा है, लेकिन वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं।

दिन भर में सैकड़ों वाहन

नागौरी गार्डन क्षेत्र में चार बैंक है। इनके पास पार्किंग नहीं है। यहां रोजाना हर बैंक में 250 से 300 लोग आते हैं। जो सड़क पर वाहन खड़े करते हैं। जिस कारण जाम लगता है। डाकघर के सामने कोने पर बैंक है। पार्किंग के लिए जगह आवंटित नहीं है। इस कारण सड़क पर ही वाहन खड़े हो रहे हैं। यहां शान्ति भवन, बैंक व डाकघर होने से दिन भर में करीब 1000 लोग प्रतिदिन आते हैं। साबुन मार्ग पर दो बैंक हैं, लेकिन यहां पार्किग नहीं होने तथा सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े होने से दिन में कई बार जाम लगता है। यातायात पुलिस भी चालान नहीं बनाती है। इसके कारण भी लोग सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं।

Updated on:
16 Jul 2024 10:47 am
Published on:
16 Jul 2024 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर