स्कूलों का बदला समय : शिक्षकों की डयूटी में एक घंटे का अंतर
Bhilwara news : सरकारी स्कूलों में बुधवार से समय बदलेगा। अब शिक्षकों को पांच से छह घंटे स्कूल में रूकना होगा। पहले शिक्षक सुबह 7 से 1 बजे तक ड्यूटी देते थे, लेकिन अब सुबह 10 से शाम 4 बजे तथा दो पारी के स्कूलों के शिक्षक सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक स्कूल में रूकेंगे। ऐसे में एक पारी वाले शिक्षक को छह तथा दो पारी वाले शिक्षक को मात्र 5 घंटे तक बच्चों को पढ़ाना होगा।
शिक्षा विभाग के अनुसार सरकारी स्कूलों में अध्यापक ड्यूटी की समय अवधि को बुधवार से बदला जा रहा है। कुछ शिक्षकों का मानना है कि एक शिक्षक को छह घंटे का समय देना होता है। लेकिन दो पारी वाले शिक्षक को पहले 5.30 घंटे देते थे। अब 16 अक्टूबर से उनका समय आधा घंटा कम कर 5 घंटे कर दिए जाते है। यह नियम वर्षों से पुराने हैं, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में शिक्षकों के साथ समय को लेकर कुठाराधात हो रहा है। इसके कारण ही कई शिक्षक शहरी क्षेत्र की स्कूलों में रहना ज्यादा पसंद करते हैं। भीलवाड़ा शहर में सात बड़ी स्कूल है, जो दो पारी में चलती है।
शिवरा के अनुसार चल रहे स्कूल
शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार ही सभी शिक्षक काम कर रहे हैं। समय को लेकर किसी ने अब तक शिकायत नहीं की है। शिवरा पंचाग में भी यही समय है।
अरूणा गारू, सी़डीईओ भीलवाड़ा