भीलवाड़ा

ठेले के कार टच होने पर चालक की निर्मम हत्या, बवाल मचा, 10 थानों की फोर्स तैनात, SP और अन्य अफसर पहुंचे

Car Driver Brutally Murdered In Bhilwara: बवाल बढ़ता देख देर रात करीब दस थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है। जहाजपुर इलाके में यह हत्या हुई है।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

Bhilwara Murder News : भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार देर शाम रोडरेज की घटना सामने आई है। ठेले वाले से कार टच होने पर एक ठेले वाले और उसके साथियों ने कार चालक को कार से खींचकर बाहर निकाला। उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। उसके तीन साथी उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी। उधर पुलिस कार सवार तीनों युवकों को थाने ले आई। बाद में जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तब जाकर पुलिस ने तीनों युवकों को छोड़ा। उनके परिजन भी थाने पहुंच चुके थे। बवाल बढ़ता देख देर रात करीब दस थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है। जहाजपुर इलाके में यह हत्या हुई है।

पुलिस ने बताया कि जहाजपुर इलाके का रहने वाला सीताराम, सिकंदर, दिलखुश और दीपक एक सामाजिक आयोजन में शामिल होने के बाद रात में घर लौट रहे थे। इस दौरान जहाजपुर इलाके में घर से कुछ ही दूरी पर कार एक ठेले के टच हो गई। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। ठेले चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और कार की विंडो से खींचकर सीताराम को बाहर निकाला। उसे बुरी तरह पीटते चले गए।

पुलिस ने बताया कि ठेला स्थानीय निवासी शरीफ के नाम पर है। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी तलाश किया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही विधायक गोपीराम मीणा मौके पर पहुंचे। कुछ देर के बाद ही एसपी और अन्य अधिकारी भी थाने पहुंचे। सीताराम के शव को फिलहाल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। अस्पताल के बाहर भारी भीड़ है।

ये भी पढ़ें

जयपुर में एक और कांड, होटल में कपल के वीडियो के बाद अब यहां Car और Bathroom का Video Leak …

Published on:
05 Jul 2025 07:39 am
Also Read
View All

अगली खबर