भीलवाड़ा

bhilwara news : 247.11 करोड़ की लागत से बनेगी 11 सड़कें

हर विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल सडक के लिए 10-10 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी

less than 1 minute read
Feb 20, 2025
11 roads will be built at a cost of Rs 247.11 crore

bhilwara news : राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में भीलवाड़ा जिले में 247.11 करोड़ की लागत से 11 सड़कों निर्माण होगा। वही हर विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल सडक के लिए 10-10 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी। इन सड़कों का निर्माण होने से आम जनता को भी रात मिलेगी।

इनका होगा निर्माण

  • मांडलगढ़, जहाजपुर के थलकलां से भोरण चौराहा वाया सरथला, ठिठोड़ा जागीर, खैरूणा, सड़क पर 27 करोड़। - शाहपुरा के सांगानेर - ढिकोला, कायड़ चौराहे से डूंगरी चौराहा 12 किलोमीटर एमडीआर सड़क पर 21.50 करोड़।
  • कादी सहना से मालाखेड़ा वाया मीणों का झोपड़ा 4 किलोमीटर सड़क व पुलिया पर 4 करोड़।
  • एनएच- 11 से एनएच 911 बाप- बीकमपुर सड़क वाया मंडोल चारणान, गडि़याला, गिराजसर, नगरासर, सेवाड़ा तक 61.80 किलोमीटर सड़क 61.80 करोड़।
  • बड़सा से सोपुरा जाटो का तक 3.5 किलोमीटर सड़क 1.90 करोड़।
  • सबलपुरा से मंगरोप बाइपास बनाते हुए मंगरोप तक 7 किलोमीटर सड़क 10 करोड़।
  • रघुनाथपुरा से शंभुपुरा वाया आसींद 19 किलोमीटर कॉजवे समेत 8.10 करोड।
  • सेणुदा से गोवर्धनपुरा, रघुनाथपुरा, रूपपुरा, गोराणा, नारेली, रामपुरिसा, चाड़ो का बाडि़या व कीड़ीमाल हाइवे तक 30 किलोमीटर सड़क 40 करोड़।
  • भीलवाड़ा सीए सर्किल से पटेल नगर विस्तार योजना के सेक्टर-9, मुख्य सड़क 1.45 करोड़।
  • भीलवाड़ा रिंग रोड बालाजी से गर्ग डिपार्टमेंटल स्टोर चंद्रशेखर होते हुए सीए सर्किल तक सड़क 65 लाख।
  • भीलवाड़ा पटेल नगर योजना सेक्टर-7 में बापूनगर एवं पटेल नगर को जोड़ने वाली सड़क 74 लाख।
  • हर विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल सडक के लिए 10-10 करोड़।
Published on:
20 Feb 2025 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर