कक्षा 8 की परीक्षाएं 20 मार्च से 1 अप्रेल तक होगी कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रेल से 15 अप्रेल तक चलेंगी
Bhilwara news : राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। कक्षा 8 की परीक्षाएं 20 मार्च से 1 अप्रेल तक आयोजित होगी। जबकि कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रेल से 15 अप्रेल तक चलेगी। प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा 8) की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी। छात्रों और शिक्षकों ने परीक्षा कार्यक्रम को लेकर संतोष जताया। शिक्षक मानते हैं कि परीक्षा तारीखों की समय पर घोषणा से छात्रों को तैयारी करने में मदद मिलेगी। परीक्षाएं निर्धारित समय और नियमों के अनुसार होगी।
कक्षा आठवी विषयों की तारीख
रविवार, 23 मार्च और 30 मार्च को अवकाश रहेगा, जबकि 31 मार्च को ईद-उल-फितर का अवकाश रहेगा।
कक्षा 8वी मूकबधिर विषय व तारीख
समय दोपहर 2 से 5.20 बजे तक
5वीं बोर्ड परीक्षा शेड्यूल
राजस्थान प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) की परीक्षाएं सुबह 8 से 10.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं 7 से 15 अप्रेल तक चलेगी।
प्रमुख विषयों की तिथि
इस दौरान 10 अप्रेल को महावीर जयंती, 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 14 अप्रेल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के कारण अवकाश रहेगा।