भीलवाड़ा

Bhilwara news : मूर्ति में प्राणों की प्रतिष्ठा के बाद वह पूजनीय हो जाती है

- नाथड़ियास में भगवान देवनारायण की प्राण प्रतिष्ठा व भरक विद्यालय में नए भवन की शुभारंभ - शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर रहे भीलवाड़ा जिले के दौरे पर

2 min read
Apr 25, 2025
After the idol is breathed with life it becomes worship-worthy

Bhilwara news : शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को भीलवाडा जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने रायपुर तहसील के नाथडियास में देवनारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान दिलावर ने कहा कि पत्थर की बनाई प्रतिमा में प्राणों की प्रतिष्ठा होने के बाद वह पूजनीय हो जाती है। गाय दयनीय नहीं पूजनीय है। इसकी सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाएगी। हम सबको प्रण करना है कि जिस घर में गाय हैं पूरी देखभाल करने की जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। इससे मुख पशु काल का ग्रास नहीं बने।

नाथडियास के पश्चात दिलावर भरक में राउमावि में नए भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। यहां नए भवन का मोलीबंधन खोलकर शुभारंभ किया। समारोह को सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा व बसंती लाल गुर्जर ने सम्बोधित किया। जिला प्रमुख बरजी बाई भील, रायपुर प्रधान शिवराजसिंह बाड़ी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान भाटी, सूरजमल कुमावत, घासीराम जाट, शुभम सेन, राजकुमार रेगर, भोपालसिंह पुरावत, कारोही मंडल अध्यक्ष शंभूलाल गुर्जर, हमीरगढ़ मंडल अध्यक्ष लालाराम गाडरी मौजूद रहे।रायपुर के खूंटिया चौराहे पहुंचने पर दिलावर का भाजपा मंडल अध्यक्ष मीरा किराड़, भीमराव अंबेडकर युवा संगठन तहसील रायपुर अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक ने स्वागत किया। दिलावर से मांडल में वर्षों से बंद पड़े देवनारायण मंदिर के ताले कब खुलेंगे पर चर्चा हुई। दिलावर ने कहा कि इस मसले पर विचार चल रहा है। नगर पालिका रायपुर को 26 मार्च को ग्राम पंचायत में तब्दील कर दिया, लेकिन परिसर के ताले तक नहीं खुले। दिलावर ने विकास अधिकारियों से कहा कि वे कभी भी जिले के दौरे पर आ सकते है। जो भी खामिया है उसमें सुधार कर लें।

दिलावर का स्वागत

दिलावर के भीलवाड़ा पहुंचने पर संस्कार निर्माण एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष गजानंद बजाज, कन्हैयालाल स्वर्णकार, संदीप पोरवाल ने स्वागत किया। उधर, जिले की पंचायत समिति सुवाणा के ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के तहत प्रस्तावित नवसृजित ग्राम पंचायत सोपुरा के मुख्यालय निर्धारण को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। गोपालसिंह व सुखदेव बैरागी ने बताया कि नवसृजित ग्राम पंचायत मुख्यालय को सोपुरा के स्थान पर पाबु नगर या जागदरी में बनाया जाए।

Published on:
25 Apr 2025 09:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर