बढ़ा प्रदूषण स्तर, दमा रोगियों की बढ़ी मुश्किलें
Bhilwara news : सर्दी और कोहरे के बीच जिले की हवा की सेहत लगातार बिगड़ रही है। पर्यावरण की सेहत के लिहाज से खतरनाक पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने से जिले का एक्यूआई 296 पहुंच गया है। इससे दमा रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई है। दिसंबर के चौथे सप्ताह में सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह-शाम चौतरफा कोहरा छाने लगा है। मौसम में गलन बढ़ने से लोग शाम से घरों में कैद होने को मजबूर हैं। बाजार पर सर्दी का असर दिखने लगा है। दिन में धूप निकलने के दौरान भले ही लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन रात में पारा गिरने से सर्दी का सितम बढ़ रहा है।
अवसाद और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के विशेषज्ञों के अनुसार वातावरण में मौजूद खतरनाक तत्व हवाओं की रफ्तार के साथ ऊपर चले जाते हैं। हवा में एल्युमिनियम, पोटेशियम, क्लोरीन, कैल्शियम व सल्फर जैसे घातक तत्वों के अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड और मिथेन जैसी जहरीली गैसें हवा के जरिए फेंफड़ों में उतर लोगों को बीमार बना रही हैं। इसके दुष्परिणाम अवसाद, हार्ट स्ट्रोक, ब्रेन स्ट्रोक, अस्थमा, किडनी, कार्डिक, एलर्जी और पेट संबंधी बीमारियों के रूप में सामने आ रहे हैं।
प्रदूषण कम करने के उपाय करें
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि प्रदूषण घटाने के लिए पेट्रोल-डीजल के बजाय सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार व दोपहिया वाहनों का उपयोग किया जाना चाहिए। बाजार में आते-जाते ऑटो के बजाय ई-रिक्शा से जाएं। जाम के दौरान बहुत देर तक वाहनों को स्टार्ट न रखें। कम दूरी के लिए साइकिल अच्छा विकल्प है। खेतों में कूड़ा व पराली न जलाएं। फैक्ट्रियों की चिमनी ऊंची बनाने के साथ ही नियमों की पालना करें। घरों में सोलर ऊर्जा और ईको फ्रेंडली दूसरे विकल्पों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
शहर की एक्यूआई की स्थिति
दिनांक एक्यूआई श्रेणी