प्रथम आंकलन की परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक होगी
Bhilwara news : राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम में पूर्व कक्षा दक्षता आधारित प्रथम आंकलन की परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक होगी। कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को कोविड काल में लर्निंग लॉस की पूर्ति के लिए वर्ष 22-23 से ये आंकलन शुरू किए थे। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित विषय को वर्क शीट तथा वर्क बुक के माध्यम से अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को कक्षा स्तर तक लाने के प्रयास किए जाते हैं।
बीते दो साल से हो रही इन आंकलन परीक्षाओं से विद्यार्थियों को एक घंटे में प्रश्न पत्र हल करने होते हैं। इसमें 20 प्रश्न होते हैं। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र में ही दिए उत्तर के लिए स्थान में अपने उत्तर लिखने होते हैं, जबकि 6 से 8 के विद्यार्थियों को ओसीआर शीट में उत्तर भरने होते हैं। इधर, शिक्षक नेता नीरज शर्मा का कहना है कि जिन बच्चों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही थी, अब वे कक्षा स्तर तक आ चुके हैं। इसलिए अब यह गैरजरूरी है।
यह रहेगा टाइम टेबल
20 जनवरी को सभी कक्षाओं की हिंदी विषय की आंकलन परीक्षा सुबह 11 बजे से 12 बजे तक होगी। 21 जनवरी को अंग्रेजी तथा 22 जनवरी को गणित विषय की आंकलन परीक्षाएं होगी।