भीलवाड़ा

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के फिर बिगड़े बोल: कहा- जूते मारकर काम कराने को तैयार

शाहपुरा जिले में पारोली क्षेत्र के कोठाज गांव में शनिवार रात भजन संध्या में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने इशारों ही इशारों में अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकी दी।

less than 1 minute read
Dheeraj Gurjar

भीलवाड़ा। शाहपुरा जिले में पारोली क्षेत्र के कोठाज गांव में शनिवार रात भजन संध्या में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने इशारों ही इशारों में अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकी दी। भजन संध्या के वायरल वीडियो में गुर्जर कह रहे हैं कि यदि कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो जरबे मेलकर (जूते मारकर) काम कराने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है। वायरल वीडियो रविवार को सुर्खियों में रहा। इस पर अलग-अलग टिप्पणी हो रही है।

कोठाज में छप्पन भोग व भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शामिल धीरज ने कहा कि आप लोग चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी। जब तक धीरज गुर्जर जीएगा, तब तक कोटड़ी और कोठाज को छोड़ने वाला नहीं है। आप चेहरे पर कमजोरी मत लाओ।

अपनी लड़ाई लड़ने के लिए मन में विश्वास रखो। आपका काम करने को धीरज गुर्जर है। अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो जरबे मेलकर (जूते मारकर) काम कराने को आपका बेटा धीरज तैयार है। मालूम हो, दो माह पहले भी धीरज का साखड़ा का वीडियो वायरल हुआ था।

Updated on:
17 Nov 2024 08:37 pm
Published on:
17 Nov 2024 07:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर