
भीलवाड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर विवादित बयान से फिर सुर्खियों में है। इस बार गुर्जर ने पुलिस को धमकी दी। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के वाहन पकड़ने पर मेरा जरबा (जूता) बात करेगा। गुर्जर के विवादित सम्बोधन का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
देवसेना ने शाहपुरा जिले के कोटड़ी के चारभुजा मंदिर से बुधवार को वाहन रैली व शोभायात्रा निकाली। वाहन रैली सांखड़ा में कंटाली श्याम देवनारायण मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
समारोह को संबोधित करते हुए धीरज ने कहा कि ये कोटड़ी, पारोली और आसपास के थानेदार कहे कि जिस मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा है, उसको थाने में बंद कर दो। गुर्जर ने कहा कि मैं उनको (थानेदार) को चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगाया तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा।
यह लड़ाई मैं इसलिए नहीं लड़ रहा हूं कि लोग कहेंगे कि चुनाव हारने के बाद भी अभी तक ठंडा नहीं हुआ। मैं इनको एक बात कह दूं, धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया है। अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा। इस बात का ध्यान रखना।
इस पूरे मामले पर कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता व जाति विशेष को अफसर टारगेट कर परेशान कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने अफसरों के परेशान करने की व्यथा सुनाई थी। उनको दुख को लेकर ही मैंने विरोध जताया।
Published on:
12 Sept 2024 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
