- उज्जैन के कलाकार निकालेंगे शिवजी की बारात, - रेलवे स्टेशन से सांगानेरी गेट तक विभिन्न आयोजन
bhilwara news : हिन्दू संगठनों ने नवसंवत्सर पर एक बार फिर नवाचार किया है। शहर में शाम को दीप प्रज्ज्वलन के बाद भारत माता की आरती होगी। पहली बार उज्जैन के कलाकार शिवजी की बारात निकालेंगे। इसके अलावा शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी गोपाल मंदिर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सभी कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक होंगे। शहर में चौपाटी बाजार भी लगाया जाएगा। शहर में सुबह नवसंवत्सर पर लोगों को तिलक लगाकर प्रसाद का वितरण होगा। शहर के मुख्य मार्ग, बाजार, सर्कल धर्म पताकाओं, झंडियों, बैनर और फरियों से सज गए हैं।
भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति की ओर से चैत्र शुक्ल एकम विक्रम संवत 2082 के अवसर पर दिव्य आयोजन होगा। यह उत्सव भारतीय संस्कृति, परंपराओं और गौरवशाली इतिहास को पुनः जागृत करने का एक सुनहरा अवसर होगा। नवरात्रि स्थापना दिवस, झूलेलाल का प्राकट्य दिवस, युधिष्ठिर, युगाब्द, शक एवं विक्रम संवत का शुभारंभ हुआ था।
शहर में यह होंगे सांस्कृतिक आयोजन
नवसंवत्सर पर रविवार शाम 7 बजे अंबेडकर चौराहा से सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी गोपाल मंदिर तक शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रंगारंग झांकियां, नृत्य एवं लोक संगीत कार्यक्रम होंगे।
यह होंगे चलित कार्यक्रम
नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर सांगानेरी गेट तक महाकाल आरती का चलित प्रदर्शन। बहरूपिया जानकीलाल भांड कला का प्रदर्शन करेंगे। पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों व बैंड कला का प्रदर्शन। हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन। महारानी मॉल के पास गैर नृत्य होगा।