कृषि उपज मंडी प्रशासन हरकत में आया
Bhilwara news : भीलवाड़ा की अ श्रेणी की कृषि उपज मंडी में चारों तरफ खड़े हाेने वालों को गुरुवार को मंडी प्रशासन ने व्यवस्थित खड़ा करवाया। इससे मंडी खाली-खाली नजर आई। राजस्थान पत्रिका में गुरुवार के अंक में कृषि मंडी में यह कैसी लापरवाही, बीच राह अन्न के ढेर, रास्ता रोक रहे वाहन शीर्षक से प्रकाशित स्टोरी के बाद कृषि उपज मंडी प्रशासन हरकत में आया। वाहनों को मुख्य यार्ड से हटाकर एक तरफ करवाया। इससे मंडी में व्यापारियों के साथ किसानों को राहत मिली। उल्लेखनीय है कि मंडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रक, ट्रेलर, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप समेत अन्य वाहन में किसान उपज लेकर आते है, लेकिन वाहन चालक कृषि जिंस को खाली करने के लिए वाहन को सड़क के बीचों-बीच खड़े कर देते है। इससे लोगों को परेशानी होती है।