- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का मामला - भीलवाड़ा में 393 परिवारों को किस्त का इंतजार
bhilwara news : देश के ग्रामीण इलाकों में 4 लाख से अधिक नए प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मंजूर हुए हैं। लेकिन प्रदेश में अब भी 38 हजार परिवार ऐसे हैं, जिन्हें किस्त का इंतजार है। पहली किस्त के अभाव में लोग काम शुरू नहीं कर सकें। वही दूसरी किस्त अटकने के कारण काम रुक गया है। योजना पर 40-40 हजार की 3 किस्त यानी कि कुल 1 लाख 20 हजार रुपए मिलते हैं। साथ ही अपना ही घर बनाने पर मनरेगा में मजदूरी अलग से मिलती है।
सहाड़ा क्षेत्र के एक लाभार्थी ने बताया कि पहली किस्त तो समय पर मिली थी, लेकिन दूसरी किस्त 7 मार्च के करीब मिलनी थी। वह अभी तक नहीं मिली। जबकि ग्राम पंचायत से पास करके फाइल को पंचायत समिति तथा यहां से जिला परिषद भेज दी है। उधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभानसिंह भाटी ने बताया कि जयपुर से आदेश तो आ गए है, लेकिन अभी बजट नहीं मिला है। बजट आने पर पहली व दूसरी किस्त जारी की जाएगी।
जिलेवार किस्त की स्थिति