भीलवाड़ा

Bhilwara news : नीट यूजी: आवेदन का 7 मार्च को अंतिम दिन, मार्च से 9 से कर सकेंगे त्रुटि में सुधार

त्रुटि सुधार में अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा

less than 1 minute read
Mar 06, 2025
NEET UG: Last date for application is March 7, errors can be corrected from March 9

Bhilwara news : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीटयूजी 2025 के आवेदन का शुक्रवार को अंतिम दिन है। परीक्षा 4 मई को पेन, पेपर मोड पर एवं सिंगल शिफ्ट में होगी। एनटीए ने विद्यार्थी को अपने फॉर्म में त्रुटि सुधार का अवसर दिया जाएगा। 9 मार्च से करेक्शन विंडो खोला जाएगा। इसमें आवेदक अपने ओर से भरे गए फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। त्रुटि सुधार करने की अंतिम तारीख 11 मार्च रहेगी।

यह कर सकेंगे सुधार

त्रुटि सुधार केवल एक बार कर सकेंगे। इसके बाद फॉर्म सबमिट और फ्रिज़ हो जाएगा। सुधार में पिता का नाम और योग्यता, पेशा या माता का नाम और योग्यता या पेशा, इन दोनों में से किसी एक की जानकारी को सही करने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी (10वीं और 12वीं), स्टेट ऑफ़ एलिजिबिलिटी, केटेगरी, सब-कैटिगरी, हस्ताक्षर और नीटयूजी में कुल प्रयास की संख्या में बदलाव कर सकते हैं। विद्यार्थी अपने स्थायी और अस्थायी पते के आधार पर परीक्षा का शहर और परीक्षा के माध्यम में बदलाव कर सकेंगे। त्रुटि सुधार में अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड सकता है।

Published on:
06 Mar 2025 09:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर