175 केंद्र पर 50, 681 छात्र देंगे परीक्षा
Bhilwara news : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को नजदीक थाने में रखवा दिए गए। बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। 175 केंद्र पर 50,681 छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा देंगे। एक दिन पहले अजमेर बोर्ड की ओर से परीक्षा प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच कलक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां स्ट्रांग रूम में पेपर रखे गए। केन्द्राधीक्षक कड़ी सुरक्षा में पेपर को थाने ले गए। पेपर लेने के लिए जिला कोष कार्यालय के बाहर दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। इस मौके पर वीडियोग्राफी भी की गई। परीक्षा की तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी जुटे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, जिन्हें संबंधित स्कूलों के संस्था प्रधान व केन्द्र अधीक्षक डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा जिले में इस बार 50 हजार 681 विद्यार्थी देंगे। 12वीं में 21 हजार 668 व 10वीं में 29 हजार 13 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा कुल 175 केंद्रों पर होगी। इसमें दो केंद्र निजी भी शामिल है।